हर चन्द चमकता रहे कुल हिंद मे "आलोक"

आलोक सीतापुरी को तुलसी स्मृति अवधी सम्मान

18/01/2011 17:59

अयोध्या फैजाबाद, 25 जुलाई : गोस्वामी तुलसी दास की जयन्ती पर अयोध्या शोध संस्थान में मंगलवार से दो दिवसीय समारोह होगा। समारोह की शुरुआत मंगलवार को प्रात: 9.30 बजे रामचरित मानस के अखण्ड पाठ से होगी। अगले दिन प्रात: ही पाठ का समापन होने के बाद अवध क्षेत्र से जुड़े शीर्ष आठ कवियों को सम्मानित किया जाएगा। अपराह्न 12.30 से कवि सम्मेलन प्रस्तावित है। तुलसी स्मृति अवधी सम्मान से विभूषित किए जाने वाले प्रतिष्ठित कवियों में फैजाबाद के रफीक शादानी, सुल्तानपुर के जाहिल 'सुल्तानपुरी', अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र, सीतापुर के कुंवर आलोक 'सीतापुरी', लखीमपुर-खीरी के फारुख 'सरल', बाराबंकी के रामकिशोर तिवारी, रायबरेली के डा. अशोक 'अज्ञानी' व लखनऊ के आदित्य द्विवेदी शामिल हैं। अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डा. वाईपी सिंह ने बताया कि कवि सम्मेलन में सम्मानित होने वाले कवियों के अलावा अनिल सिंह 'बौझड़', जमुना प्रसाद उपाध्याय, ताराचन्द 'तन्हा', विनोद मिश्रा, अशोक टाटम्बरी, दयानन्द सिंह 'मृदुल' व डा. राधा पाण्डेय का काव्यपाठ होगा। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डा. राजदेव मिश्र होंगे। अध्यक्षता जगदीश पीयूष करेंगे।

© 2010 All rights reserved.

Create a website for freeWebnode